330 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 10:43 PM

सिकटी. सिकटी थाना पुलिस ने रविवार के अल सुबह छापेमारी के क्रम में 330 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक व आरोपित को गिरफ्तार किया है. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि गश्ती के क्रम में रात ढाई बजे सूचना मिली कि तस्करों द्वारा बारूदह में नेपाल निर्मित शराब का भंडारण कर माल ढुलाई किया जा रहा है. सिकटी थाना में पीटीसी पद पर पदस्थापित बाबूलाल सिंह के नेतृत्व में जवानों का दल जब बारुदह वार्ड संख्या 02 पहुचा तो देखा कि पहले से दो बाइक पर चार व्यक्ति बोरा रख कर जा रहे थे. पुलिस गाड़ी पर नजर पड़ते ही एक बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल हो गया. दूसरे बाइक सवार को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पप्पू मंडल पिता सहतलाल मंडल, निवासी आमगाछी वार्ड संख्या 06 थाना सिकटी बताया. उसके निशानदेही पर पुआल की ढेरी से बोरी बरामद हुआ, जिसकी तलाशी लेने पर 180 बोतल नेपाली फाइटर ब्लैक व 150 बोतल धमाका शराब बरामद हुआ. जबकि फरार हुये व्यक्ति का नाम मो रिजवान पिता मो खलील अंसारी निवासी बारुदह वार्ड सख्या 02 सिकटी व ब्रजेश कुमार पिता सत्तन मंडल, निवासी आमगाछी वार्ड संख्या 06, रोहित अंसारी पिता रिजवान अंसारी, मो सुभान अंसारी पिता खलील अंसारी निवासी बारुदह, श्रवण मंडल उर्फ छोटू मंडल निवासी सतबेर पीपरा थाना बारदाहा बताया गया. गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किये जाने की बात कही गयी है.

एक वारंटी गिरफ्तार

कुर्साकांटा

. कुर्साकांटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात खेसरैल से न्यायालय के एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी सुबोध पासवान पिता स्व कमलू पासवान को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां से मेडिकल जांच के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.

शराब व बाइक के साथ एक गिरफ्तार

कुर्साकांटा.

सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के दौरान आशाभाग बटराहा चौक के निकट से एक व्यक्ति को एक बीयर व एक बोतल शराब के साथ बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान जब बाइक की डिक्की की तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से एक बीयर व एक बोतल शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही सिकटिया वार्ड संख्या 01 निवासी चंद्रकिशोर सिंह पिता सिंहेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां से बरामद शराब, जब्त बाइक सहित गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.

बाइक की ठोकर से महिला की मौत

भरगामा.

रहडिया से परिहारी वितरणी होते हुए मौजाहा गांव जाने वाली सड़क पर खेत से घास लेकर वापस घर लौट रही एक महिला को एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना रविवार को दिन के लगभग 12 बजे की है. बताया जाता है कि रहडिया वार्ड संख्या 10 निवासी दयानंद यादव के 45 वर्षीय पुत्री शंभा कुमारी खेत से मक्का का पंगार अपने पशु चारा के लिए काटकर वापस अपने घर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में मौजाहा से रहडिया जाने वाली सडक पर चढी कि मौजाहा की ओर से रहडिया जा रही एक अनियंत्रित बाइक ने उसे ठोकर मार दिया. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई. इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने घटना के बाद पहुंचकर बाइक सवार को मौके पर ही पकड़ना चाहा. लेकिन वह मौके पर से भागने में सफल रहा. इधर घटना की सूचना पर पहुंची भरगामा थाना के पुअनि सिफैत यादव घटनास्थल पर पहुंचे व महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.

एक वारंटी गिरफ्तार

पलासी.

पलासी थाना पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान पिपरा बिजवाड गांव से एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते हुए बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये कुर्की वारंटी मो सैफुल गांव पिपरा बिजवाड़ शामिल हैं.

मारपीट में महिला घायल

पलासी.

थाना क्षेत्र के महादेव कोल गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला पुतली देवी का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ नंद किशोर ने देते हुए बताया कि उक्त महिला खतरे से बाहर है.

सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो घायल

पलासी.

प्रखंड के अलग-अलग मार्गों पर रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में खोडागाछ गांव की प्रवीणा व बिजवाड़ गांव के शमसीर आलम शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ नंद किशोर ने देते हुए बताया कि उक्त दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.

महिला ने खाया जहर

पलासी.

प्रखड के सोहागपुर गांव की एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया. महिला गौरी देवी पति दया नंद साह गांव सोहागपुर का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ नंद किशोर ने बताया कि उक्त महिला खतरे से बाहर है. जानकारी अनुसार उक्त महिला ने रविवार को घरेलू विवाद को लेकर विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version