जिला नागरिक परिषद का सदस्य बने आदिल
रानीगंज विधानसभा के बसैठी निवासी जदयू जिला उपाध्यक्ष आदिल मुख्तार, रानीगंज निवासी अनुज प्रधान, हांसा निवासी नीरज कुमार झा, बेलसरा निवासी पूजा रानी वीर को जिला नागरिक परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है.
परवाहा. रानीगंज विधानसभा के बसैठी निवासी जदयू जिला उपाध्यक्ष आदिल मुख्तार, रानीगंज निवासी अनुज प्रधान, हांसा निवासी नीरज कुमार झा, बेलसरा निवासी पूजा रानी वीर को जिला नागरिक परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है. इन लोगों को जिला नागरिक परिषद का सदस्य बनाये जाने पर शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है. — आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में मारपीट में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कोढैली गांव के बबिता देवी, बरहट के नायदा, हाटगांव के अनवरी बताया जा रहा है. परिजनों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
