अररिया : “3.12 करोड़ का चरस जब्त

एसएसबी ने एमफेंटामाइन नामक मादक रसायनिक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार एसएसबी के क्यूआरटी टीम ने उसरी घाट के पास छापेमारी कर किया गिरफ्तार गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल मोरंग जिला के धनजुगा का है रहनेवाला फारबिसगंज : एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के कमांडेंट अजय कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2017 4:49 AM

एसएसबी ने एमफेंटामाइन नामक मादक रसायनिक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

एसएसबी के क्यूआरटी टीम ने उसरी घाट के पास छापेमारी कर किया गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल मोरंग जिला के धनजुगा का है रहनेवाला
फारबिसगंज : एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के कमांडेंट अजय कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मनीन्द्र कुमार सिंह व अनि कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को क्यूआरटी टीम ने सोनामी गोदाम थानाक्षेत्र के ओसरी घाट के पास छापेमारी कर चरस जैसा दिखनेवाला 10 किलो 400 ग्राम एमफेंटामाइन नामक मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने जब्त मादक रसायनिक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ 12 लाख रुपये बताया.
उक्त मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल के मोरंग जिला रंगेली थानाक्षेत्र के धनजुगा गांव निवासी दिलीप ऋषिदेव, पिता स्वर्गीय हथिया ऋषिदेव से एसएसबी मुख्यालय बथनाहा में एसएसबी कमांडेंट के अलावा सहायक कमांडेंट मुकेश गौतम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है. श्री गौतम ने पत्रकारों को बताया कि कमांडेंट अजय कुमार के निर्देश पर एसएसबी की क्यूआरटी टीम ने ओसरी घाट के पास छापेमारी की, तो नेपाल
अररिया : "3.12 करोड़…
निवासी उक्त दिलीप ऋषिदेव को चरस जैसा दिखने वाले एमफेंटामाइन नामक मादक रसायनिक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया. उक्त मादक पदार्थ को नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ को नारकोटिक्स डिटेक्शन डॉग से चिह्नित करने के बाद नारकोटिक्स डिटेक्शन किट से भी जांच की गयी. इस मादक पदार्थ का इस्तेमाल ड्रग्स कैप्सूल में किया जाता है. सहायक कमांडेंट श्री गौतम ने भी बताया कि जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत तीन करोड़ 12 लाख रुपये है.

Next Article

Exit mobile version