अनुपस्थित 36 शिक्षकों का कटा वेतन

बिना सूचना के गायब रहने पर होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar | May 5, 2024 6:14 PM

अररिया. स्कूलों के निरीक्षण के दौरान लगातार शिक्षकों की लापरवाही सामने आ रही है. इसी क्रम में अप्रैल माह में अधिकारियों के निरीक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में कुल 36 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले. डीइओ संजय कुमार ने संबंधित शिक्षकों की अनुपस्थिति की तिथि का वेतन नो वर्क नो पे के आधार पर काटने का आदेश दिया है. साथ हीं शिक्षको को तीन दिन के भीतर बिना सूचना के अनुपस्थिति का कारण बताने को कहा है. इस अवधि में जवाब नहीं देने की स्थिति में शिक्षको के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जायेगी. जिन 36 शिक्षको पर कार्रवाई हुई है, उनमें नरपतगंज प्रखंड के 14, पलासी प्रखंड के 04, कुर्साकांटा प्रखंड के 04, फारबिसगंज प्रखंड के 05, अररिया प्रखंड के 02, रानीगंज प्रखंड के एक, सिकटी प्रखंड के एक व जोकीहाट प्रखंड के 05 शिक्षक शामिल हैं.

नौ के विरुद्ध छिनतई का मामला दर्ज

पलासी.

थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव की एक महिला ने पूर्व के झगड़े की बात को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो अनास, मो जसीम, बीवी बेगम, बीवी रूखसार, रूहाना, औसिप, मो नसीम, ऑसिप, मो नसीम उद्दीन, बीवी नरगीस, बीवी साहिस्ता को नामजद आरोपी बनाया है.

मारपीट में दो महिलाएं घायल

पलासी.

थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला घायल हो गये. घायलों में कुजरी गांव की सोनी खातुन व बलुआ कलियागंज गांव की रकिमा खातुन शामिल हैं. दोनों घायल महिला का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात कि जानकारी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने देते हुये बताया कि उक्त दोनों महिला खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version