कदाचार के आरोप में एक छात्र निष्कासित

दोनों पालियों में 15556 परिक्षार्थियों में से 15444 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल 112 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन सोमवार को जिले के 24 केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा का संचालन हुआ. जानकारी अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल के मध्य विद्यालय ढ़ोलबज्जा में कदाचार कर रहे छात्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2017 6:37 AM

दोनों पालियों में 15556 परिक्षार्थियों में से 15444 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल

112 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन सोमवार को जिले के 24 केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा का संचालन हुआ. जानकारी अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल के मध्य विद्यालय ढ़ोलबज्जा में कदाचार कर रहे छात्र रोल कोड 17030419 रोल नंबर 92003 को डीसीएलआर सादुल हसन खान द्वारा कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. प्रथम पाली में एग्रीकल्चर व संगीत विषय की परीक्षा ली गयी. दूसरी पाली में बिजनेस स्टडीज व भूगोल विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 8454 परीक्षार्थियों में से 8386 परिक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 7102 परीक्षार्थियों में से 7058 परिीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया,
जबकि 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वही दूसरी पाली में ही एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. एक दिन के विश्राम के बाद सोमवार को परीक्षार्थी काफी जोस खरोस के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी सहित महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी थी. परीक्षा के दौरान एसपी सुधरी कुमार पोरिका, डीइओ सुधीर कुमार पोरिका, एसडीओ संजय कुमार, डीएसपी केडी सिंह, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी, पुअनि किंग कुंदन सहित अन्य पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते दिखे. फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार,इंटर की परीक्षा के पांचवें दिन फारबिसगंज में बनाये गये सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई. इस क्रम में फारबिसगंज डीसीएलआर सादुल हसन ने आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान एक छात्र को कदाचार करते हुए पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया. इस क्रम में डीसीएलआर ने केंद्राधीक्षक धीरेंद्र कुमार, वीक्षक सुमन कुमार झा व निकहत तबस्सुम को कड़े निर्देश भी दिये. परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए बालिका उच्च विद्यालय, थाना मध्य विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय, जेडडीएस महिला कॉलेज, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, बीडीबीकेएस कॉलेज, महिला आटीआइ, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा सहित अन्य केंद्रों पर उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण का क्रम चलता रहा. एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, डीसीएलआर मो सादुल हसन खान, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा व अन्य पदाधिकरी केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version