मक्का व्यापारी से दिनदहाड़े 6.50 लाख रुपये की छिनतई

मक्का व्यापारी से दिनदहाड़े 6.50 लाख रुपये की छिनतई

By Prabhat Khabar | August 8, 2020 7:28 AM

किशनगंज: अपराधियों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसिया-आमबाड़ी पथ पर शुक्रवार को मक्का व्यापारी से साढ़े छह लाख की राशि हथियार के बल पर छिनतई कर ली. मक्का व्यापारी रहीमुद्दीन अन्य दिनों की भांति ही अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर मक्का खरीदने लोहागड़ा हाट की तरफ निकले थे, जहां अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. सूचना पुलिस को मिलते ही एसडीपीओ जावेद इकबाल अंसारी व बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

मामले की छानबीन के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गये़ मक्का व्यापारी सुबह 7.30 बजे अपने गांव गढ़ी बस्ती तुलसिया से पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर लोहागड़ा हाट जा रहे थे. इसी दौरान तीन की संख्या में बाइक पर सवार अपराधियों ने व्यापारी मो रहीमुद्दीन को रोका और रुपये से भरा बैग छीन कर भाग निकले़ हो-हल्ला के बीच जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे़ एसडीपीओ जावेद इकबाल अंसारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया लूट का यह मामला समझ से परे है. छिनतई की घटना साढ़े सात बजे घटित हुई है. इसकी सूचना पुलिस में दोपहर बाद तकरीबन दो बजे दी जाती है. बावजूद इसके पुलिस हर एक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन छानबीन कर रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है़

Next Article

Exit mobile version