महिला ने विवाह भवन के लिए दान में दी जमीन, हो रही प्रशंसा

विधायक, मुख्य पार्षद व पूर्व उप मुख्य पार्षद ने किया विवाह भवन का शिलान्यास अररिया : कहा जाता है कि उम्र के अंतिम पड़ाव में लोगों को धन के प्रति मोह बढ़ जाता है. लोग अपने वारिसों के लिए हरसंभव धन उपार्जन व उसे सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं, लेकिन अररिया आरएस की मनोरमा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 4:44 AM

विधायक, मुख्य पार्षद व पूर्व उप मुख्य पार्षद ने किया विवाह भवन का शिलान्यास

अररिया : कहा जाता है कि उम्र के अंतिम पड़ाव में लोगों को धन के प्रति मोह बढ़ जाता है. लोग अपने वारिसों के लिए हरसंभव धन उपार्जन व उसे सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं, लेकिन अररिया आरएस की मनोरमा देवी ने लाखों की जमीन विवाह भवन के लिए देकर एक आदर्श प्रस्तुत किया है. आज अररिया आरएस के लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते. 36 लाख की लागत से बनने वाले विवाह भवन का गुरुवार को स्थानीय विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया. इस मौके पर अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय, पूर्व उप मुख्य पार्षद गौतम साह व भूमि दाता मनोरमा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद श्री राय ने की. कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने किया. कार्यक्रम में सभी अतिथियों के संबोधन का केंद्र बिंदु भूमि दाता मनोरमा देवी ही रही. विधायक श्री रहमान ने कहा कि नगर क्षेत्र में इतनी बहुमूल्य जमीन दान देकर मनोरमा देवी ने यह साबित किया है कि समाज की सेवा चुनाव जीत कर ही नहीं की जा सकती.
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत, नगर अध्यक्ष रंधीर सिंह, प्रजापिता ब्रह्मा कुमार की उर्मिला दीदी, पार्षद नारायण पासवान, पूर्व पार्षद परमानंद मंडल उर्फ बबलू मंडल, इम्तियाज आलम, इबरार सिद्दिकी, विजय जैन, ताराचंद सिंह, राजू जैन, अजय अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रिंकू वर्मा, अशोक चौधरी, महेश केडिया, अजय केडिया, उमेश साह, देवनिरंजन कुशवाहा, मुन्ना शर्मा, शिवजी भगत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version