अररिया : ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार शहर के बिंद टोला वार्ड संख्या आठ की घटना अररिया : एक नाबालिग लड़के ने शनिवार की देर शाम ढाई साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया और बच्ची को बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने रविवार अहले सुबह कुसियारगांव रेलवे स्टेशन के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 12:33 PM
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
शहर के बिंद टोला वार्ड संख्या आठ की घटना
अररिया : एक नाबालिग लड़के ने शनिवार की देर शाम ढाई साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया और बच्ची को बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने रविवार अहले सुबह कुसियारगांव रेलवे स्टेशन के समीप आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मां के बयान पर महिला थाना मामला दर्ज कर लिया गया है.
शहर के वार्ड संख्या आठ बिंद टोला ओमनगर की रहनेवाली पीड़िता की मां सब्जी बेचती है, जबकि पति मजदूरी करता है. शनिवार की शाम जब पीड़िता की मां घर आयी, तो पड़ोस में ही रहनेवाला एक नाबालिग से कहा कि बच्ची को देखना थोड़ी देर में हम वापस आयेंगे. बाजार में कुछ काम है.
पीड़िता की मां के जाने के बाद उस लड़के ने बच्ची को अपने हवस का शिकार बना डाला. बच्ची के चेहरे पर दांत काटे जाने का भी निशान था. जब बच्ची लहूलुहान हो कर बेहोश हो गयी, तो आरोपित भाग निकला. पीड़िता की मां जब घर लौटी, तो चौकी पर अपनी बेहोश बच्ची को देख परेशान हो उठी. शोर-शराबा करते हुए बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पर नगर थाना के एएसआइ हरेंद्र सिंह व दीना नाथ सिंह ने आरोपित को कुसियारगांव स्टेशन परिसर में पकड़ा. वह घटना को अंजाम देकर कहीं भागने की फिराक में था. महिला थाना की एएसआइ सीमा कुमारी ने पीड़िता की मां से बयान लिया.महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि कांड अंकित कर लिया गया है. नाबालिग आरोपित ने अपनी गलती को स्वीकारा है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में उपस्थित कराया जायेगा.