अंकुश राजा का Bhojpuri देवी गीत ‘मेला में घुमा द दूल्हे राजा’ मचा रहा हंगामा, आपने Video देखा क्या?

Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर अंकुश राजा का दो नवरात्रि स्पेशल भोजपुरी देवी गीत रिलीज के साथ हंगामा मचा रहा है. इसमें से एक गाने 'राजा चुनरिया लेले अईहा' और दूसरा 'मेला में घुमा द दूल्हे राजा' को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. दोनों गाना यू-ट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 10:37 PM

#Video | मेला में घुमा दS दूल्हे राजा | #Ankush Raja, #Shilpi Raj | Bhojpuri Navratri Songs

Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर अंकुश राजा का दो नवरात्रि स्पेशल भोजपुरी देवी गीत रिलीज के साथ हंगामा मचा रहा है. इसमें से एक गाने ‘राजा चुनरिया लेले अईहा’ और दूसरा ‘मेला में घुमा द दूल्हे राजा’ को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. दोनों गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

अंकुश राजा और शिल्पी राज के द्वारा गाए गए भोजपुरी देवी गीत ‘मेला में घुमा द दूल्हे राजा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वीडियो में अंकुश राजा के साथ नजर आ रही शिल्पी राघवानी की अदाएं देखकर भी आपका मन भक्तिमय हो जाएगा. इस गाने के बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है.