पटना जंकशन उड़ाने की धमकी के मामले में चार और गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों से आठ मोबाइल व दर्जन भर सिम कार्ड बरामद समस्तीपुर/पटना : पटना एटीएस व जीआरपी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आठ मोबाइल व दर्जन भर सिम भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार लोगों में वासुदेवपुर गांव निवासी सुशील […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 16, 2017 5:05 AM
गिरफ्तार लोगों से आठ मोबाइल व दर्जन भर सिम कार्ड बरामद
समस्तीपुर/पटना : पटना एटीएस व जीआरपी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आठ मोबाइल व दर्जन भर सिम भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार लोगों में वासुदेवपुर गांव निवासी सुशील कुमार महतो, राज कुमार महतो, बादल कुमार व नीलम देवी शामिल हैं. नीलम देवी के पास से चार मोबाइल व आधे दर्जन से अधिक सिम बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल से एसएमएस किया गया था वह सरकारी रिकार्ड में सुशील के नाम दर्ज है. सुशील का बताना है कि सिम लेने के साथ नीलम को सौंप दिया था. नीलम ही उसे संचालित कर रही है. सुशील पूरे मामले से खुद को अलग बताते हुए अनभिज्ञता जता रहा है. वैसे गिरफ्तार अन्य लोगों में पढ़ा लिखा सिर्फ बादल कुमार ही है. एसएमएस करने व तकनीकी जानकारी होने को लेकर पुलिस उसे संदिग्ध मान रही है. जिस सिम से एसएमएस हुआ है फिलवक्त वह बरामद नहीं हो पाया है. चारों गिरफ्तार लोगों से पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.
एटीएस व जीआरपी की ओर से एसआइ मो जफरुल्ला खान व मो शाहिद हुसैन की अगुआई कर रही टीम मिल रहे इनपुट के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी रखे हुए है. मामले का तार वासुदेवपुर गांव से ही जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version