औरंगाबाद विवि और यूरोपीय संस्थान के बीच करार

औरंगाबाद : भारत के करीब 142 छात्रों को यूरोप के संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अनुसंधान करने का अवसर मिलेगा. इस बाबत स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंटियागो डि कंपोस्टेला और औरंगाबाद स्थित डॉ बी आर आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (बीएएमयू) के अधिकारियों ने कल एक करार पर हस्ताक्षर किये. बीएएमयू के कुलपति विजय पंढरीपांडे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 2, 2013 11:58 AM

औरंगाबाद : भारत के करीब 142 छात्रों को यूरोप के संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अनुसंधान करने का अवसर मिलेगा. इस बाबत स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंटियागो डि कंपोस्टेला और औरंगाबाद स्थित डॉ बी आर आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (बीएएमयू) के अधिकारियों ने कल एक करार पर हस्ताक्षर किये.

बीएएमयू के कुलपति विजय पंढरीपांडे ने कहा कि छात्र, शोधकर्ता, पीजी छात्र, वरिष्ठ प्रोफेसर और प्रशासनिक अधिकारी इस करार के तहत लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि करार के अनुसार बीएएमयू में विदेशी मानकों के अनुरुप एक उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version