सिंघवारा प्रखंड के दो तत्कालीन बीडीओ, मुखिया समेत पांच पर प्राथमिकी

पटना़ : निगरानी ब्यूरो ने इंदिरा आवास और मनरेगा में धांधली करने के आरोप में दरभंगा के सिंघवारा प्रखंड के दो तत्कालीन बीडीओ, पूर्व मुखिया समेत पांच पर एफआइआर दर्ज की है. निगरानी ने अपने स्तर से इस मामले की जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया. इस मामले में तत्कालीन बीडीओ नरेंद्र कर्ण और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 6:21 AM
पटना़ : निगरानी ब्यूरो ने इंदिरा आवास और मनरेगा में धांधली करने के आरोप में दरभंगा के सिंघवारा प्रखंड के दो तत्कालीन बीडीओ, पूर्व मुखिया समेत पांच पर एफआइआर दर्ज की है. निगरानी ने अपने स्तर से इस मामले की जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया.
इस मामले में तत्कालीन बीडीओ नरेंद्र कर्ण और रामजनम पासवान, मुखिया रहिसा खातून, पंचायत सचिव काली यादव और पंचायत रोजगार सेवक दीपक सक्सेना पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनके खिलाफ 2006 से 2011 के बीच मनरेगा और इंदिरा आवास योजना में लूट-खसोट करने के अलावा फर्जी नाम एवं पते पर इंदिरा आवास की राशि निकालने कर अारोप है. करीब चार साल पहले मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इसी प्रखंड के निवासी मुश्ताक राय ने शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version