आरबीआई- स्नातक हैं, तो असिस्‍टेंट पद के लिए कीजिए आवेदन

आप स्नातक हैं, तो आपके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) खास अवसर लेकर आया है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से असिस्टेंट पद पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 623 पदों पर होगी नियुक्ति असिस्‍टेंट के 623 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2017 11:17 AM

आप स्नातक हैं, तो आपके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) खास अवसर लेकर आया है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से असिस्टेंट पद पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

623 पदों पर होगी नियुक्ति

असिस्‍टेंट के 623 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

शैक्षणिक योग्यता

न्यूनतम 50% अंकों (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें
बिहार में मैट्रिक के परीक्षार्थी ले सकेंगे होली का मजा

10 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

बैंक के विभिन्न कार्यालयों में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 10 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदक की आयु 20- 28 साल के बीच होनी चाहिए.

अनुभव

अधिसूचना के अनुसार पूर्व-सैनिक वर्ग के उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या सशस्त्र बलों को मैट्रिक या समकक्ष होना चाहिए. इसके अलावा उन्‍हें कम से कम 15 साल की सेवा का अनुभव भी होना चाहिए. किसी विशेष भर्ती कार्यालय में पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस क्षेत्र की भाषा में प्रवीण होना चाहिए.

परीक्षा

आरबीआई सहायक भर्ती 2017 की प्रारंभिक परीक्षा नवम्बर में आयोजित की जाएगी.

चयन प्रकिया

आरबीआई दो चरणों (प्रीलिम्स और मेन्स) में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) होगी. प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 नवंबर को होगी.

20 दिसंबर को होगी मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीख में बदलाव होने पर उम्मीदवारों को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइटrbi.org.inपर सूचित कर दिया जाएगा.

एक घंटे की होगी प्रारंभिक परीक्षा

प्रीलिम्स एक घंटे का होगा. इसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता के प्रश्‍न शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा 2 घंटे 25 मिनट की होगी और इसमें तर्क, अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें
इंटरव्यू देकर AIR INDIA की भर सकते हैं उड़ान

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

अहमदाबाद: 1 9 पद

बेंगलुरु: 25 पद

भोपाल: 25 पद

भुवनेश्वर: 17 पद

चंडीगढ़: 13 पद

चेन्‍नई: 15 पद

गुवाहटी: 36 पद

हैदराबाद: 16 पद

जयपुर: 13 पद

जम्‍मू: 23 पद

कानपुर और लखनऊ: 44 पद

कोलकाता: 23 पद

मुंबई: 264 पद

नागपुर: 15 पद

नई दिल्ली: 47 पद

पटना: 15 पद

तिरुवनंतपुरम और कोच्चि: 13 पद

यह भी पढ़ें
झारखंड हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीखों में बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version