विनेश फोगाट बनी दुनिया की नंबर एक पहलवान, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीते लगातार दो गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की दावेदार मानी जा रहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई. लगातार दो गोल्ड मेडल जीतने के बाद फोगाट वजन वर्ग में फिर से फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 1:30 PM

भारत के खेल जगत के लिए ये शनिवार और रविवार बहुत खास रहा है. एक तरफ शनिवार को अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने जहां इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरी तरफ आज यानि रविवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई. भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने लागातार दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की दावेदार मानी जा रहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई. लगातार दो गोल्ड मेडल जीतने के बाद फोगाट वजन वर्ग में फिर से फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई है. फोगाट ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में जीत दर्ज करके लगातार दूसरे सप्ताह दूसरा गोल्ड मेडल जीता. इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले विनेश तीसरे रैंक पर थी लेकिन शनिवार को गोल्ड मेडल जीतकर वह फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गई है.

Also Read: IND vs ENG : भारत की ये जीत है बहुत खास, अक्षर-अश्विन ने गेंदबाजी में तो कोहली ने कप्तानी मे बनाये ये बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता 26 साल की विनेश टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. उन्होंने 53 किग्रा के फाइनल में कनाडा की डायना मैरी हेलन वीकर को 4-0 से हराया. मालूम हो विनेश ने अपने सभी अंक पहले पीरियड में हासिल किए और दूसरे पीरियड में अपनी बढ़त बरकरार रखकर गोल्ड मेडल जीता.

विनेश फोगाट ने इस उपलब्धि पर केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजजू ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विनेश फोगाट ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में जीत दर्ज करके लगातार दूसरे सप्ताह दूसरा गोल्ड मेडल जीत कर अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर-1 की रैंकिंग हासिल कर ली, इसके लिए उन्हें बहुत बधाई.

Next Article

Exit mobile version