Olympics : शॉटपुट फाइनल में जगह बनाने से चूके तेजिंदर पाल सिंह तूर

Tokyo Olympics 2020, India vs Belgium Semifinal: भारतीय हॉकी मेंस टीम (India’s Men’s Hockey Team) को ओलंपिक के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. बेल्जियम ने भारत को 5-2 से मात दी. वहीं देश की युवा पहलवान सोनम मलिक को भी पहले मुकाबले में शिकस्त मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 6:43 PM

मुख्य बातें

Tokyo Olympics 2020, India vs Belgium Semifinal: भारतीय हॉकी मेंस टीम (India’s Men’s Hockey Team) को ओलंपिक के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. बेल्जियम ने भारत को 5-2 से मात दी. वहीं देश की युवा पहलवान सोनम मलिक को भी पहले मुकाबले में शिकस्त मिली है.

लाइव अपडेट

शॉटपुट फाइनल में जगह बनाने से चूके तेजिंदर पाल सिंह तूर

एशियाई रिकॉर्डधारी शॉटपुट (गोला फेंक) खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ओलंपिक क्वालीफिकेशन में ग्रुप ए में 13वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. वह ओलंपिक में पहले प्रयास में ही वैध थ्रो फेंक सके जो 19.99 मीटर का था. वह 16 प्रतियोगियों में 13वें स्थान पर रहे. कंधे पर पट्टी बांधकर खेलने वाले तूर के दो प्रयास अवैध रहे. तूर दूसरे क्वालीफिकेशन (ग्रुप बी) से पहले ही बाहर हो गए. दोनों क्वालीफाइंग दौर में 21.20 मीटर पार करने वाले या कम से कम 12 प्रतियोगी फाइनल में पहुंचेंगे.

टोक्यो में मेडल जीतकर भारत लौटीं पीवी सिंधु, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर पीवी सिंधु भारत लौट आयीं हैं. भारत लौटने पर सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. सिंधु के पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में फैन्स पहले से ही एयरपोर्ट पर मौजूद थे. जैसे ही सिंधु एयरपोर्ट से बाहर निकलीं, ढोल और नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. इधर भव्य स्वागत से सिंधु भी काफी खुश नजर आयीं.

कुछ ही देर में तेजिंदर पाल का मुकाबला

तेजिंदर सिंह तूर आज शॉटपुट के इवेंट में हिस्सा लेंगे. पहले क्वालिफाइंग राउंड होगा जिसके टॉप आठ खिलाड़ी फाइनल में हिस्सा लेंगे. दिन की शुरुआत में अन्नु रानी जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.

सोनम मलिक को मिली हार 

ओलिंपिक में जाने वाली भारत की सबसे युवा महिला रेसलर सोनम मलिक को हार का सामना करना पड़ा है. सोनम आखिर के 30 सेकंड से पहले तक 2-0 की लीड में थी लेकिन मंगोलिया की रेसलर ने दो अंक के दाव के साथ स्कोर बराबर कर लिया. अंत में मंगोलिया की रेसलर को विजेता घोषित किया गया.

बेल्जियम ने जीता सेमीफाइनल 

बेल्जियम ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हरा दिया है. बेल्जियन ने भारत को 5-2 से हरा दिया है. इसी के साथ भारत का गोल्ड जीतने के सपना टूट गया है. हांलाकि भारत अभी ब्रॉन्ज मेडल जीत सकता है.

बेल्जियम ने दागा चौथा गोल 

बेल्जियम को 14वें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग दिया है. बेल्जियम के हेनडरिक्स ने गोल करके 4-2 की लीड हासिल कर ली है. भारत के लिए अब मुश्किल खड़ी हो गई है.

तीसरे क्वार्टर में नहीं हुआ एक भी गोल 

भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल का महामुकाबला जारी है. तीन क्वार्टर खत्म हो चुका है. तीसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हो सका है. फिलहाल मैच 2-2 से बराबरी पर है. मैच का चौथा और अंतिम क्वार्टर निर्णायक होगा.

दूसरा क्वार्टर खत्म, मैच 2-2 से बराबरी पर 

दूसरा क्वार्टर खत्म होने के बाद भारत और बेल्जियम की टीम 2-2 से बराबरी पर है. पहले क्वार्टर में जहां भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा वहीं दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम का दबदबा देखने को मिला.

पीएम मोदी ने भारतीय टीम का बढ़ाया उत्साह

भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला जारी है. इस महामुकाबले को पीएम मोदी भी देख रहे हैं.

बेल्जियम का दूसरा गोल 

भारत की पुरुष हॉकी टीम और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला जारी है. बेल्जियम ने अपना दूसरा गोल कर दिया है. फिलहाल मैच 2-2 से बराबरी पर है.

भारत ने दागा दूसरा गोल 

बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम शानदार लय में नजर मेंं आ रही है. पहले मिनट में गोल खाने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और एक के बाद एक दो गोल दाग दिये हैं. मैच पर 2-1 से बढ़त बना ली है.

पहले मिनट में ही बेल्जियम ने दागा गोल 

भारत की पुरुष हॉकी टीम और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मैच शुरू हो गया है. पहले ही मिनट में बेल्जियम ने गोल दाग दिया है. फिलहाल बेल्जियम ने 0-1 से मैच पर बढ़त बना ली है.

भारत की अन्नू रानी महिला भाला फेंक में फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायीं हैं.

बेल्जियम का ऐसा रहा है सफर 

  • नीदरलैंड को 3-1 से हराया

  • जर्मनी को 3-1 से मात दी

  • द अफ्रीका को 9-4 से हराया

  • कनाडा को 9-1 से पराजित किया

  • ग्रेट ब्रिटेन से 2-2 से ड्रॉ खेला

टोक्यो में भारत का सफर 

  • न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

  • ऑस्ट्रेलिया 7-1 से हारा

  • स्पेन को 3-0 से हराया

  • अर्जेंटीना को 3-1 से मात दी

  • जापान को 5-3 से पराजित किया

49 साल बाद भारत सेमीफाइनल में 

1972 म्यूनिख ओलिंपिक में अंतिम बार भारत ने सेमीफाइनल में हिस्सा लिया था और तब उसे चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

भारतीय हॉकी टीम करेगी कमाल 

49 साल बाद भारतीय हॉकी की मेंस टीम (India’s Men’s Hockey Team) ने ओलिंपिक के सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. आज होने वाले सेमीफाइनल में उसका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम (Belgium) से है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा.

इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी भारतीय हॉकी टीम को कोच ने दिया जीत का मंत्र, मैच से पहले ऐसे भरा जोश

आज भारत का शेड्यूल 

  • एथलेटिक्स : अनु रानी, महिला भाला फेंक क्वालिफिकेशन, ग्रुप ए, सुबह 05.50 बजे तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 03:45 बजे

  • हॉकी : भारत बनाम बेल्जियम, पुरुष हॉकी सेमीफाइनल, सुबह सात बजे

  • कुश्ती : सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया), सुबह 8:30 बजे से शुरू होने के बाद 7वां बाउट

सोमवार को ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन 

छठे स्थान पर रही कमलप्रीत : भारतीय चक्काफेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर तोक्यो ओलिंपिक में वर्षाबाधित फाइनल में 63.70 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो लगाकर छठे स्थान पर रही. शनिवार को क्वालीफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रही कमलप्रीत आठ दौर के फाइनल में कभी भी पदक की दौड़ में नहीं रही. बारिश के कारण मुकाबला एक घंटे तक बाधित रहा.

दुती चंद हुईं बाहर

भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी हीट में सातवें और अंतिम स्थान पर रहकर तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गयी. दुती ने चौथी हीट में 23.85 सेकेंड का समय निकाला, जो उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, लेकिन यह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था. पच्चीस वर्षीया दुती इससे पहले अपनी पसंदीदा 100 मीटर दौड़ में भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ नहीं कर पायी थी.

घुड़सवारी में 23वें स्थान पर रहे भारत के फवाद मिर्जा : घुड़सवारी के फाइनल में भी भारत को हार मिली. फवाद मिर्जा फाइनल मुकाबले में 23वें स्थान पर रहे. फवाद ने जंपिंग इवेंट ने क्वालिफाइंग राउंड में 25वें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाइ किया था.

Next Article

Exit mobile version