कंबाइंड हीरोज ने दोहरी जीत दर्ज की

कंबाइंड हीरोज ने सेंट्रल स्ट्राइकर्स को 33, जबकि दूसरे मैच में वेस्टर्न वॉरियर्स को 75 रन से पराजित किया.

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 12:24 AM

खेल संवाददाता, रांची

कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में मंगलवार से प्रथम 60 क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू हुई. ईस्ट जोन क्रिकेट लीजेंड्स (इजेडसीएल) के तत्वावधान में आयोजित लीग के पहले दिन दो मैच खेले गये. दोनों में कंबाइंड हीरोज की टीम विजयी रही. पहले मैच में कंबाइंड हीरोज ने सेंट्रल स्ट्राइकर्स को 33, जबकि दूसरे मैच में वेस्टर्न वॉरियर्स को 75 रन से हराया.

पहले मैच में कंबाइंड हीरोज ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन बनाये. टीम के लिए कप्तान सुभाष चटर्जी ने नाबाद 33, सैम डेविड ने 39, नील ने 21 व नितिन पाटील ने 30 रन बनाये. जवाब में सेंट्रल स्ट्राइकर्स की टीम 121 रन बना कर आउट हो गयी. एएन सहस्रबुद्धे ने 26 व धीरेंद्र कुमार जैन ने 23 रन बनाये. कंबाइंड हीरोज की ओर से अविनाश कुमार ने 13 रन देकर चार, जबकि मैक्सी डिमेलो ने छह रन देकर तीन विकेट लिये.

दिन के दूसरे मैच में कंबाइंड हीरोज ने सात विकेट पर 147 रन बनाये. कप्तान सुभाष चटर्जी 47 रन बना कर रिटायर्ड आउट हुए. उज्जल दास ने 24 व नितिन पाटील ने 21 रन जोड़े. वेस्टर्न वॉरियर्स के मारियो फर्नांडीज, सत्यमूर्ति और अतुल गुप्ते ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में वेस्टर्न वॉरियर्स की टीम 13.2 ओवर में 72 रन बना कर आउट हो गयी. वेस्टर्न वॉरियर्स की ओर से स्तानिस्लास फेमनदास ने नाबाद 24 व मेहुल मेहता ने 19 रन बनाये. मैक्सी डिमेलो ने आठ रन देकर चार विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version