जूनियर एशिया कप हॉकी की स्टार अन्नु के संघर्ष की कहानी, माता-पिता को गिफ्ट करना चाहती हैं यह खास चीज

जूनियर महिला एशिया कप हॉकी की स्टार रही अन्नु को इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि उनके माता पिता उसका वह खिताबी मुकाबला नहीं देख पाये. उसके माता पिता के पास स्मार्टफोन नहीं है. और अन्नु अब सबसे पहले उन्हें एक स्मार्टफोन देना चाहती है, जिससे वे अपनी बेटी के सभी मैच देख सके.

By Agency | June 13, 2023 8:24 PM

बचपन से परिवार के बलिदान और संघर्ष देखती आई अन्नु ने जूनियर महिला एशिया कप में जब दनादन गोल दागे तो उसे यही मलाल रह गया कि भूखे सोकर भी उसके सपने पूरे करने वाले उसके माता पिता उसे इतिहास रचते नहीं देख सके. भारतीय टीम ने जापान के काकामिगाहारा में चार बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को फाइनल में 2-1 से हराकर पहली बार खिताब जीता. अन्नु ने फाइनल में पहला गोल किया और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा नौ गोल करके दो बार ‘प्लेयर आफ द मैच’ बनीं.

Also Read: Asia Cup 2023: पीएम मोदी और अमित शाह ने एशिया कप जीतने पर जूनियर महिला हॉकी टीम को दी बधाई
माता-पिता नहीं देख पाये मैच

हरियाणा के जींद जिले के छोटे से गांव रोजखेड़ा की रहने वाली अन्नु ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘मुझे यह दुख हमेशा रहेगा कि मेरे मम्मी पापा मैच नहीं देख सके. उनके पास स्मार्टफोन नहीं था जिस पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाते. अब घर जाकर सबसे पहले उन्हें फोन दिलाना है ताकि आगे से ऐसा नहीं हो.’ अन्नु के परिवार में सिर्फ भाई ने मैच देखा जो हाल ही में सेना में भर्ती हुआ है.

कई बार भूखे सोये हैं

अपने परिवार के संघर्षों के बारे में इस होनहार खिलाड़ी ने कहा, ‘हमने बहुत बुरे दिन देखे हैं. पापा खेतों में मजदूरी करते तो कभी ईंट के भट्टे पर काम करते थे. मम्मी डिस्क की बीमारी से जूझ रही थी. हम कई बार भूखे भी सोये हैं और मैदान पर खेलते समय माता पिता के ये सारे बलिदान मुझे याद रहते थे.’ भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने उसी दिन खिताब जीता जिस दिन क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारी थी. ऐसा अक्सर नहीं होता कि क्रिकेट के बीच हॉकी को मीडिया में ज्यादा तवज्जो मिले लेकिन उस दिन ऐसा हुआ.

भारत में क्रिकेट का ज्यादा क्रेज

अन्नु ने कहा, ‘भारत में तो सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और जूनियर हॉकी को तो उतनी पहचान भी नहीं मिलती लेकिन इस मैच ने एक दिन के लिये ही सही, नजारा बदल दिया. पहले जूनियर लड़कों ने और अब पहली बार लड़कियों ने जीतकर इतिहास रचा. उम्मीद है कि सोच बदलेगी और लोग हमारे प्रदर्शन को भी सराहेंगे.’ सीनियर टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल और मौजूदा कप्तान सविता भी हरियाणा से हैं और कई रूढियों को तोड़कर भारतीय हॉकी की सुपरस्टार बनी.

हॉकी से मिली आर्थिक मदद

क्या परिवार को संघर्षों से निकालने का जरिया उनके लिये हॉकी बनी, यह पूछने पर अन्नु ने कहा, ‘मेरा हमेशा से यही मानना था कि मुझे कुछ करना है. मुझे अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देनी है और देश का नाम भी रोशन करना है.’ उसने कहा, ‘जब भी हम कहीं जीतते थे तो जो नकद पुरस्कार मिलता था, वह मैं मम्मी पापा को देती थी. हम पर काफी कर्ज चढ़ा हुआ था जो धीरे धीरे उतारा. हरियाणा टीम में आने पर प्रदेश सरकार से भी पैसा मिलता है जो काफी काम आया.’

पिता ने किया भरपूर सहयोग

चौथी कक्षा से हॉकी खेल रही अन्नु ने बताया कि शुरुआत में उनके पिता को लोगों ने हतोत्साहित करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने परिस्थितियों से लड़कर उसे इस मुकाम तक पहुंचाया. उसने कहा, ‘पापा हर जगह खेलने ले जाते थे तो लोग विरोध करते थे कि इससे कुछ नहीं होगा लेकिन पापा ने हार नहीं मानी. अब इस खिताब के बाद पूरा गांव खुशियां मना रहा है तो मुझे और खुशी हो रही है. मेरे पापा का विश्वास जीत गया है.’

Next Article

Exit mobile version