अस्पताल में चोट के इलाज के बाद पिस्टोरियस फिर से जेल में

जोहानिसबर्ग : आस्कर पिस्टोरियस को अस्पताल में कलाई की मामूली चोट का इलाज करने के बाद दोबारा दक्षिण अफ्रीका की जेल में भेज दिया गया, जहां वह अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प की हत्या करने के मामले में छह साल की सजा काट रहे हैं. जेल के अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी.... पिस्टोरियस ने अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 5:50 PM

जोहानिसबर्ग : आस्कर पिस्टोरियस को अस्पताल में कलाई की मामूली चोट का इलाज करने के बाद दोबारा दक्षिण अफ्रीका की जेल में भेज दिया गया, जहां वह अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प की हत्या करने के मामले में छह साल की सजा काट रहे हैं. जेल के अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी.

पिस्टोरियस ने अधिकारियों से कहा कि उसे बिस्तर से गिरने के बाद यह चोट लगी थी और उसे इलाज के बाद कल फिर से जेल में भेज दिया गया. पिस्टोरियस के घायल होने की रिपोर्ट आयी थी जो रियो डि जिनेरियो में ओलंपिक खेलों के शुरू होने के साथ आयी.

पिस्टोरियस ने आत्महत्या करने के प्रयास से इनकार किया. अधिकारी ने कहा, ‘‘आस्कर पिस्टोरियस ने आत्महत्या करने के प्रयास की अटकलों से इनकार किया है. ” पिस्टोरियस और उनके कोच ने स्टीनकैम्प की 2013 में हत्या से पहले कहा था कि वे रियो खेलों से पहले एक साथ संन्यास लेना चाहते हैं.