आखिरी रेस में चूक गये बोल्ट, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

लंदन : विश्व रिकॉधारी एथलीट जमैका के उसेन बोल्ट अपने कैरियर की आखिरी रेस में गोल्ड जीतने से चूक गये. बोल्ट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा.... दुनिया की नजरें शनिवार देर रात लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में जमी हुई थी, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 9:41 AM

लंदन : विश्व रिकॉधारी एथलीट जमैका के उसेन बोल्ट अपने कैरियर की आखिरी रेस में गोल्ड जीतने से चूक गये. बोल्ट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा.

दुनिया की नजरें शनिवार देर रात लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में जमी हुई थी, लेकिन उन्‍हें तब निराशा हाथ लगी जब उनके चहेते खिलाड़ी बोल्‍ट तीसरे स्‍थान पर रहे और उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा. बोल्ट ने 9.95 सेकंड में अपना रेस पूरा किया. पहले और दूसरे स्थान पर अमेरिका के धावकों ने कब्जा कर लिया.35 साल के जस्टिन गैटलिन ने 9.92 सेकंड के साथ गोल्ड मेडल, जबकि क्रिस्टियन कोलमैन ने 9.94 सेकंड में रेस पूरी कर सिल्वर मेडल जीता.

वर्ल्ड एथलेटिक्स : 10000 मीटर में फराह ने लगातार 10वीं बार जीता गोल्ड

बोल्ट का यह आखिरी रेस था, क्योंकि उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. बोल्ट ने अपने कैरियर में 11 वर्ल्ड और 8 ओलिंपिक पदक जीते हैं. बोल्ट के नाम 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है.

www.prabhatkhabar.com/news/anya-khel/world-athletics-championship-disappointing-performance-of-indians-dutichand-out/1034002.html