Australian Open : जोकोविच ने मेदवेदेव को हराकर 9वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब, 18वें ग्रैंडस्लैम पर कब्जा

Djokovic wins Australian Open title, Djokovic beats Daniil Medvedev, Australian Open title दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दानिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीत लिया है. जोकोविच ने मेदवेदेव को 7-5, 6-2 और 6-2 से हराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2021 5:44 PM
  • मेदवेदेव को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता

  • जोकोविच ने मेदवेदेव को 7-5, 6-2 और 6-2 से हराया

  • जोकोविच ने 18वें ग्रैंडस्लैम पर किया कब्जा

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दानिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीत लिया है. जोकोविच ने मेदवेदेव को 7-5, 6-2 और 6-2 से हराया.

इस जीत के साथ ही जोकोविच ने मेलबर्न पार्क पर नौवें और कैरियर के 18वें ग्रैंडस्लैम पर भी कब्जा कर लिया है. जबकि प्रतिद्वंद्वी दानिल मेदवेदेव का पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया.

जोकोविच से ज्यादा ग्रैंडस्लैम पुरूष टेनिस में रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने जीते हैं जिनके नाम 20 खिताब हैं. इससे पहले भी मेदवेदेव अमेरिकी ओपन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: दिन में इशान की धुआंधार पारी शाम में टीम इंडिया में चयन, खिलाड़ी ने कहा- धौनी की तरह कूल कप्तान बनने की चाह

जोकोविच मई में 34 साल के हो गए और वह 15 साल से अपना दबदबा कायम करने वाले फेडरर तथा नडाल की जमात के खिलाड़ी हैं जबकि 25 वर्ष के मेदवेदेव विश्व टेनिस की अगली पौध के प्रतिनिधि हैं. फेडरर, नडाल और जोकोविच ने मिलकर पिछले 15 में से 14 ग्रैंडस्लैम जीते हैं. डोमिनिक थीम ने पिछले साल अमेरिकी ओपन जीता था. जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल और फाइनल में रिकार्ड 17-0 का रहा है. अगर नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है तो मेलबर्न पार्क के धुरंधर जोकोविच हैं. जोकोविच ने कहा , मैं यहां जितनी बार जीतता हूं, उतना ही अगली बार बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है. दूसरी ओर दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी रूस के मेदवेदेव पिछले सत्र से लगातार 20 मैच जीत चुके हैं और 12 बार उन्होंने जोकोविच समेत शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ियों को हराया है.

ओसाका ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महिला ओपन का खिताब

जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को महिला एकल फाइनल में जेनिफर ब्रैडी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब अपनी झोली में डाला जो उनकी चौथी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी है. ओसाका ने ग्रैंडस्लैम में आठवीं बार खेलते हुए चौथा खिताब जीता, उन्होंने फाइनल में लगातार छह गेम हासिल कर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version