KKR vs RCB, IPL 2022: हसरंगा की फिरकी का जादू, बैंगलोर ने केकेआर को 3 विकेट से हराया

Bangalore beat Kolkata : आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फाफ का फैसला सही साबित हुआ और कोलकाता की टीम केवल 128 रन पर ही ढेर हो गयी. लेकिन आरसीबी की टीम को भी इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 11:50 PM

आईपीएल 2022 के 6ठे मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया और टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. आरसीबी ने पहले केकेआर को 128 के स्कोर पर आल आउट कर दिया, फिर 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

आरसीबी को जीत के लिए केकेआर ने तरसाया

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फाफ का फैसला सही साबित हुआ और कोलकाता की टीम केवल 128 रन पर ही ढेर हो गयी. लेकिन आरसीबी की टीम को भी इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत मिली. दिनेश कार्तिक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर रसेल को छक्का जमाया और दूसरे गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को पहली जीत दिला दिया. आरसीबी को पहले ओवर में ही अनुज रावत का विकेट गंवाना पड़ा.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल, विराट-रोहित टॉप 10 से बाहर, पर्पल कैप के लिए जबरदस्त जंग

आरसीबी की ओर से रदरफोर्ड रहे टॉप स्कोरर

आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद खरा रही. पहले ही ओवर में अनुज रावत का विकेट गंवाया. फिर दूसरे ओवर में फाफ भी 5 रन बनाकर आउट हो गये. विराट कोहली ने आते ही चौका जड़कर अपना तेवर बता दिया, लेकिन उमेश यादव ने उन्हें 12 के स्कोर पर चलता कर दिया. विली 18, रदरफोर्ड 28, शाहबाज 27 रन बनाये. जबकि दिनेश कार्तिक 14 और हर्षल पटेल 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. केकेआर की ओर से गेंदबाजी में उमेश ने दो और टिम साउथी ने तीन विकेट चटकाये. जबकि नारायण और चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिये.

आरसीबी की जीत के नायक हसरंगा रहे, चार विकेट और 4 रन बनाये

आरसीबी की जीत के नायक वानिंदु हसरंगा रहे. श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट चटकाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 128 रन पर समेट दिया. हसरंगा ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये की अपनी कीमत को सही साबित करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये. उनके अलावा आकाश दीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. दूसरी ओर केकेआर के बल्लेबाजों ने गैर जरूरी शॉट्स खेलने के चक्कर में विकेट गंवाये.

केकेआर ने आखिरी 6 विकेट 57 रन पर गंवाये

दो बार की पूर्व चैम्पियन टीम ने आखिरी छह विकेट 57 रन पर गंवा दिये. एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 44 रन था जो 14 . 3 ओवर में नौ विकेट पर 101 रन हो गया. केकेआर के लिये आंद्रे रसेल ने 18 गेंद में 25 रन बनाये जबकि उमेश यादव ने 18 और वरूण चक्रवर्ती ने 10 रन का योगदान दिया. केकेआर के लिये सर्वोच्च साझेदारी 27 रन ही उमेश और वरूण के बीच रही. आकाश दीप ने अपनी पहली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर का विकेट लिया. मोहम्मद सिराज ने पांचवें ओवर में अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर केकेआर को दूसरा झटका दिया.

केकेआर ने नौ ओवर में छह विकेट 67 रन पर गंवाया

केकेआर ने नौ ओवर में छह विकेट 67 रन पर गंवा दिये. पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील पर आउट होने से बचे सैम बिलिंग्स पूल शॉट खेलने के चक्कर में चूके और लांग आन में कोहली को कैच दे बैठे. वेस्टइंडीज के हरफनमौला रसेल ने 18 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बनाये. वह हर्षल पटेल की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच देकर लौटे. टिम साउदी को हसरंगा ने लांग आन पर डु प्लेसी के हाथों लपकवाया.

Next Article

Exit mobile version