इस तारीख को शादी के बंधन में बंध सकते हैं बुमराह, हो गया खुलासा इस एंकर के साथ लेंगे सात फेरे

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspirt Bumrah) गोवा में 14-15 मार्च को शादी के बंध सकते हैं. वहीं जानकारी के मुताबित संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 1:25 PM

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspirt Bumrah) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. बुमराह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे और अंतिम मैच से छुट्टी मांगी थी. इसके पिछे बुमराह ने निजी कारणों का हवाला दिया था जिसके बाद अब यह खबर आ रही है कि बुमराह 14-15 मार्च के बीत शादी के बंधन में बंध सकते हैं. खबरों की माने तो बुमराह संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी कर सकते हैं.

कौन हैं संजना गणेशन 

मीडिया के खबरों की माने तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गोवा में 14-15 मार्च को शादी के बंध सकते हैं. वहीं जानकारी के मुताबित संजना गणेशन से शादी कर सकते हैं. बता दें कि संजना गणेशन जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल है. मीडिया में चल रहा खबरों की माने तो गोवा में शादी की तैयारी जोरों पर चल रही है. कोरोना संकट के बीच इस शादी में बेहद कम लोग शामिल होंगे. वहीं यलह भी कहा जा रहा है कि इंग्लैंड से जारी सीरीज के कारण भारतीय खिलाड़ी बुमराह की शादी में शामिल नहीं हो पायेंगे.

Also Read: Road Safety World Series 2021 : सुई लगवा-लगवा कर क्रिकेट खेल रहे सचिन, सहवाग ने किया खुलासा, युवराज ने बताया बब्बर शेर

बता दें कि बुमराह जिसके साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं उनका नाम संजना गणेशन हैं. संजना जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल है. वह IPL में स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए एंकरिंग भी करती हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने मूल रूप से पुणे की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरुआत पढ़ाई पुणे के बिशप स्कूल से की है. बाद में उन्होंने सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमबीए किया है. संजना 2014 के मिस इंडिया के फाइनल में भी अपनी जहग बना चुकी है.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथा मैच में बुमराह ने BCCI से अपने नीजी कारणों से ना खेले की अपील की थी. जिसके बाद उनके शादी की खबरे सामने आयी थीं. बता दें कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं है. अब वह सीधे IPL-2021 में खलते नजर आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version