Ashes 2023: जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1100 विकेट

James Anderson: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 1100 फर्स्ट क्लास विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की. एंडरसन ने उन्हें यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड किया.

By Sanjeet Kumar | June 18, 2023 9:02 PM

Ashes 2023, James Anderson Record: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने क्रिकेट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. 40 साल के एंडरसन ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट में अपना पहला विकेट हासिल करते ही एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का विकेट चटकाकर अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 1100वां विकेट हासिल किया. एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अब तक टेस्ट में 686 विकेट झटके हैं और वे इस सीरीज में 700 विकेट भी पूरे कर सकते हैं. 

जेम्स एंडरसन ने पूरे किए 1100 विकेट

जेम्स एंडरसन ने पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाने के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 1100 विकेट भी पूरे कर लिए. एंडरसन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 288वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है. एंडरसन ने फर्स्ट क्लास करियर में 24.31 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. उन्होंने इस दौरान 54 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड विल्फ्रेड रोड्स (4,204 विकेट) के नाम दर्ज है. टीच फ्रीमैन (3,776 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं.


टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं एंडरसन

जेम्स एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. वह सबसे लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में 16वें पायदान पर हैं. वहीं एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जबकि तेज गेंदबाजों में नंबर-1. उन्होंने 334 पारियों में 686 विकेट लिए हैं. वे एशेज सीरीज में 700 विकेट पूरे कर सकते हैं.  टेस्ट में 700 विकेट पूरे करने से एंडरसन अब सिर्फ 14 विकेट दूर हैं. अब तक सिर्फ 2 ही गेंदबाज टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर पाए हैं. इनमें मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न शामिल हैं.

पहले एशेज टेस्ट का लेखा-जोखा

गौरतलब है कि एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 386 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी सात रन आगे है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 141 रनों की पारी खेली. उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 66 और ट्रेविस हेड ने 50 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन ने 3-3 विकेट लिए. मोईन अली को भी 2 विकेट मिले.

Also Read: Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर भी आउट नहीं हुए उस्मान ख्वाजा, जानिए क्यों

Next Article

Exit mobile version