IPL 10 : मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार आईपीएल खिताब पर किया कब्जा, ऐसा रहा रोमांच

हैदराबाद : कृणाल पंड्या की विषम परिस्थितियों में खेली गयी 47 रनों की पारी और मिचेल जॉनसन की अगुवाई वाले आक्रमण की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे कम स्कोर वाले फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हरा कर तीसरी बार आइपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:21 AM

हैदराबाद : कृणाल पंड्या की विषम परिस्थितियों में खेली गयी 47 रनों की पारी और मिचेल जॉनसन की अगुवाई वाले आक्रमण की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे कम स्कोर वाले फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हरा कर तीसरी बार आइपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

मुंबई के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें से कृणाल पंड्या (38 गेंदों पर 47) और कप्तान रोहित शर्मा (22 गेंदों पर 24 रन) ही 20 रन की संख्या को छू पाये. कृणाल और जानसन (नाबाद 13) ने आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़ कर टीम का स्कोर आठ विकेट पर 129 रन तक पहुंचाया. मुंबई ने पहले 17 ओवरों में 92 रन बनाये थे, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में वह 37 रन बनाने में सफल रहा, जो आखिर में निर्णायक साबित हुए.

सचिन तेंदुलकर ने सशस्त्र सेनाओं के लिए अपनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की

पुणे के लिए अंजिक्य रहाणे ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाये, जबकि स्मिथ ने 50 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया और उसकी टीम आखिर में छह विकेट पर 128 रन ही बना पायी. मुंबई के लिए जॉनसन ने 26 रन देकर तीन और जसप्रीत बुमराह ने 26 रन देकर दो विकेट लिये. फिर से इन दोनों टीमों के बीच आखिरी गेंद तक मैच खिंचा.

कुंबले ने ग्रेड ‘ए’ खिलाड़ियों के अनुबंध में 150 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की

पिछले तीन अवसरों पर पुणे जीता था, लेकिन इस सबसे महत्वपूर्ण मैच में मुंबई बाजी मारने में सफल रहा. मुंबई ने इससे पहले 2013 और 2015 में रोहित शर्मा की ही अगुआई में खिताब जीता था. पुणे को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, लेकिन जॉनसन ने इस ओवर में नौ रन दिये और दो विकेट लिये. मुंबई को इस जीत से चमचमाती ट्रॉफी और 15 करोड़ रुपये मिले.

* खिलाड़ी के तौर पर धौनी पहले खिताब से चूके
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर धौनी ने दो बार खिताब जीता था, लेकिन पुणे की ओर से खिलाड़ी के तौर पर धौनी पहला खिताब नहीं दिला सके.
* खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई नहीं बने
आइपीएल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सबसे सफल रहे हैं. पर स्मिथ कमाल नहीं दिखा सके. शेन वॉर्न, मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और गिलक्रिस्ट ने खिताब जीता था.
* सुंदर बने सबसे युवा
आइपीएल के फाइनल मुकाबले में पुणे टीम के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने आइपीएल के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सुंदर आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सबसे कम उम्र में खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर की उम्र महज 17 वर्ष 228 दिन हैं और इस उम्र में आईपीएल का फाइनल खेलने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
* फाइनल का छोटा स्कोर
129 रन का लो स्कोर आइपीएल के फाइनल में बनानेवाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस. इसके पहले 2009 में डेक्कन चार्जस की टीम ने पहली पारी में 143 रन बनाये थे.
* ऐसे रहा आइपीएल-10 खास
बेस्ट स्ट्राइक रेट – क्रिस लिन: 180.98, सबसे अधिक अर्धशतक – रॉबिन उथप्पा: 05, सबसे अधिक शतक – अमला : 02, सबसे अधिक चौका – डेविड वॉर्नर: 63, सबसे तेज शतक – डेविड वॉर्नर: 43 गेंद, सबसे तेज अर्धशतक – सुनील नरेन : 15 गेंद, सबसे बड़ा टीम स्कोर – 230/3 (किंग्स इलेवन), सबसे छोटा टीम स्कोर – 49/10 (बेंगलुरु).