अंतिम दो ओवरों के कारण मैच गंवाया: पार्थिव पटेल

मुंबई : मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के पहले क्वालीफायर में चीजें सही चल रही थी, लेकिन अंतिम दो ओवरों में 41 रन गंवाने से उनकी योजना खटाई में पड़ गयी लेकिन सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इन सुझावों को मानने से इनकार कर दिया. पटेल नहीं मानते कि इसकी वजह से उनकी टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 3:11 PM

मुंबई : मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के पहले क्वालीफायर में चीजें सही चल रही थी, लेकिन अंतिम दो ओवरों में 41 रन गंवाने से उनकी योजना खटाई में पड़ गयी लेकिन सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इन सुझावों को मानने से इनकार कर दिया. पटेल नहीं मानते कि इसकी वजह से उनकी टीम को इस मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हार का मुंह देखना पडा.

वानखेडे स्टेडियम में बीती रात हुए मुकाबले के बाद विकेटकीपर पटेल ने कहा, ‘‘इस प्रारुप में इस तरह की चीजें हो सकती हैं और वो भी जब महेंद्र सिंह धौनी जैसा खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा हो. निश्चित रूप से जब हमने नियंत्रण बनाया हुआ था. मैं यह नहीं कहूंगा कि इस मैच में हार हमें इन दो ओवरों की वजह से मिली. ” धौनी ने मिशेल मैक्लेनघन और जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर पांच छक्के जड़े.

पटेल ने अंतिम ओवर की पहली चार गेंदों पर यार्कर डालने के बजाय शार्ट पिच गेंदबाजी करने के लिए बुमराह का बचाव भी किया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मैच के अंतिम दो ओवर देखो या फिर पिछले साल के भी देखो तो वह धौनी के खिलाफ सफल रहा है. वह टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कर रहा है. वह निश्चित रूप से अच्छा खिलाड़ी है. लेकिन कभी कभार आपको बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहिए. ”