क्रिकेट में हैरतअंगेज वाकया : उखड़ा मिडिल स्टंप, बेल्स नहीं गिरा, बल्लेबाज आउट

मेलबर्न : क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. उम्मीद के विपरीत घटनाएं अक्सर देखने को मिलती रहती है. ऑस्ट्रेलिया के मिड इयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में मूनी वैली क्लब और स्थ्रेटमोर हाइट्स क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था, तभी हैरतअंगेज घटना घटी. गेंद से टकराने पर मिडिल स्टंप उखड़ गया, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 8:19 AM

मेलबर्न : क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. उम्मीद के विपरीत घटनाएं अक्सर देखने को मिलती रहती है. ऑस्ट्रेलिया के मिड इयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में मूनी वैली क्लब और स्थ्रेटमोर हाइट्स क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था, तभी हैरतअंगेज घटना घटी. गेंद से टकराने पर मिडिल स्टंप उखड़ गया, लेकिन बेल्स स्टंप नहीं गिरी.

अब अंपायर इस दुविधा में पड़ गये कि बल्लेबाज जतिंदर सिंह को आउट कैसे दिया जाये. क्योंकि क्रिकेट नियमों के अनुसार जब बेल्स स्टंप से पूरी तरह से अलग हो जाये तो ही बल्लेबाज को आउट करार दिया जा सकता है. प्रत्यक्ष तौर पर तो बल्लेबाज आउट था मगर नियम के मुताबिक नॉट आउट.

शशांक मनोहर जून 2018 तक बने रहेंगे आइसीसी के चेयरमैन

हालांकि अंपायर ने इसपर काफी विचार-विमर्श किया और आखिरकार बल्लेबाज को आउट करार दे दिया गया. 2016 में मिला था बल्लेबाज को फायदा : सितंबर, 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में अश्विन की फ्लाइटेड गेंद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के हेलमेट लगकर स्टंप से जा टकरायी. बेल्स नहीं गिरे व विलियम्सन को नॉट आउट दे दिया गया.