IPL-9 : किंग्स इलेवन पंजाब के नये कप्तान होंगे तूफानी बल्‍लेबाज डेविड मिलर

चंडीगढ़ : दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम का कप्तान चुना गया. मिलर आईपीएल के चौथे सत्र से ही किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े रहे हैं. उन्होंने अपनी नयी भूमिका के बारे में कहा, ‘‘इस साल किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान चुने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 9, 2016 1:13 PM

चंडीगढ़ : दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम का कप्तान चुना गया. मिलर आईपीएल के चौथे सत्र से ही किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े रहे हैं. उन्होंने अपनी नयी भूमिका के बारे में कहा, ‘‘इस साल किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान चुने जाने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

मैं फ्रेंचाइजी, प्रमोटर, प्रबंधन और टीम के सभी सदस्यों का शुक्रिया करना चाहता कि उन्होंने मेरे उपर इतना भरोसा किया.’ उन्होंने कहा, ‘‘किंग्स इलेवन ने अच्छी टीम बनायी है जिसमें युवाओं और अनुभवी खिलाडियों का अच्छा मिश्रण है और मैं आगे की चुनौतियों के लिये तैयार हूं. ‘

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड ने कहा कि कप्तान के तौर पर मिलर की काबिलियत पर उन्हें पूरा भरोसा है. बांगड ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैंने डेविड को बतौर खिलाडी परिपक्व होते देखा है. उसमें बल्लेबाजी के लिये अच्छी काबिलियत है, वह दबाव भरे हालात में शांत रहता है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस सत्र में टीम का बेहतरीन नेतृत्व करेगा. ‘

Next Article

Exit mobile version