चोटिल शमी की जगह लेंगे जसप्रीत बुमरा

कैनबरा : गुजरात के मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू हो रही टी20 क्रिकेट श्रृंखला के लिये घायल मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है.... बुमरा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के नौ मैचों में 14 विकेट लिये हैं. चोट के कारण लंबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 4:43 PM

कैनबरा : गुजरात के मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू हो रही टी20 क्रिकेट श्रृंखला के लिये घायल मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है.

बुमरा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के नौ मैचों में 14 विकेट लिये हैं. चोट के कारण लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे शमी को तीन मैचों की श्रृंखला शुरू होने से पहले ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होना पड़ा.
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ चयन समिति ने जसप्रीत बुमरा को भारतीय टी20 टीम में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है. शमी चोट के कारण बाहर है. भारतीय टीम को तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है.’
बुमरा 22 जनवरी को टी20 टीम के बाकी सदस्यों युवराज सिंह, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, सुरेश रैना और हार्दिक पंड्या के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. भारतीय टीम वनडे श्रृंखला पहले ही गंवा चुकी है. अब वह टी20 श्रृंखला जीतकर मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपना मनोबल उंचा करना चाहेगी.