इस साल चौथे क्रिकेटर की हुई शादी, अगले साल युवराज की बारी

नयी दिल्‍ली : साल 2015 क्रिकेट जगत में शादी का सीजन रहा. इस साल चार खिलाड़ी विवाह बंधन में बंधे. इसमें सबसे पहले हाथ सुरेश रैना ने मारा. रैना ने प्रियंका चौधरी के साथ 3 अप्रैल को विवाह बंधन में बंधे. दूसरे नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक. कार्तिक ने महिला स्‍क्‍वैश खिलाड़ी दीपिका पल्‍लीकल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 5:49 PM

नयी दिल्‍ली : साल 2015 क्रिकेट जगत में शादी का सीजन रहा. इस साल चार खिलाड़ी विवाह बंधन में बंधे. इसमें सबसे पहले हाथ सुरेश रैना ने मारा. रैना ने प्रियंका चौधरी के साथ 3 अप्रैल को विवाह बंधन में बंधे. दूसरे नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक. कार्तिक ने महिला स्‍क्‍वैश खिलाड़ी दीपिका पल्‍लीकल से 18 अगस्‍त को शादी की.

इस साल चौथे क्रिकेटर की हुई शादी, अगले साल युवराज की बारी 4

टीम इंडिया से लंबे समय के बाद जुड़ने वाले बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने हाल ही में 29 अक्तूबर को अपनी महिला मित्र बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा से शादी की. हरभजन सिंह की शादी को सबसे हाईप्रोफाइल रही. भज्‍जी की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.

इस साल चौथे क्रिकेटर की हुई शादी, अगले साल युवराज की बारी 5

इसके बाद रोहित शर्मा ने कल ही अपनी गर्लफ्रेंड रितिका सजदेह से शादी की. शादी में कई क्रिकेटर शामिल हुए. क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड स्‍टार्स और उद्योग जगत की भी मौजूदगी रही. इस साल युवराज सिंह ने भी अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से सगाई कर ली. ऐसी संभावना है कि यवुराज सिंह अगले साल फरवरी में हेजल के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. इस तरह से यह साल क्रिकेट में शादी का सीजन रहा.

इस साल चौथे क्रिकेटर की हुई शादी, अगले साल युवराज की बारी 6