रेहम खान से क्रिकेटर इमरान खान ने लिया तलाक

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अब राजनेता इमरान खान ने अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान को तलाक दे दिया है. इधर उनकी पत्नी रेहम खान ने भी ट्‌वीट कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि दोनों इस बात को अपना निजी विषय मानते हैं. इमरान ने ट्वीट कर कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 3:06 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अब राजनेता इमरान खान ने अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान को तलाक दे दिया है. इधर उनकी पत्नी रेहम खान ने भी ट्‌वीट कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि दोनों इस बात को अपना निजी विषय मानते हैं. इमरान ने ट्वीट कर कहा है कि यह मेरे,रेहम और पूरे परिवार के लिए दुख का समय है. मैं सबसे आग्रह है कि हमारी प्राइवेसी का सम्‍मान करें.

गौरतलब है कि इमरान खान और रेहम की शादी को अभी मात्र दस महीने ही हुए हैं. ऐसे में इन दोनों के अलग होने की खबर चौंकाने वाली है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहम को लेकर इमरान के परिवार में तनाव था. खासकर इमरान खान की बहन के साथ रेहम की नहीं बन रही थी, जिसके कारण यह तलाक हो रहा है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्ष तलाक के लिए राजी है. 63 वर्ष के इमरान खान की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने ब्रिटिश महिला जेमिमा से शादी की थी. रेहम खान पेशे से पत्रकार थी और उनकी उम्र 42 वर्ष थी.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहम पार्टी के कार्यों में शिरकत करती थीं, जिसे पा र्टी के लोग पसंद नहीं करते थे. कई बार इस बारे में इमरान खान से शिकायत भी की गयी थी.इमरान खान के लिए यह समय काफी तकलीफदेह है, इसलिए उन्होंने इस बारे में अभी कुछ भी बात करने से मना कर दिया है.

इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान ने विश्वकप जीता था और वे पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार थे. लड़कियों के बीच उनका क्रेज था .