आज है महेंद्र सिंह धौनी की शादी की पांचवीं सालगिरह

रांची: आज टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्रसिंह धौनी की शादी की पांचवीं सालगिरह है. इस बार वे अपने गृहनगर रांची में परिवार के साथ इस मौके का जश्न मना रहे हैं. सात जुलाई को उनका जन्मदिन भी है. इसी वजह से उनकी पत्नी साक्षी धौनी नेएक जुलाई को ट्वीट किया था कि सेलिब्रेशन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:24 AM

रांची: आज टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्रसिंह धौनी की शादी की पांचवीं सालगिरह है. इस बार वे अपने गृहनगर रांची में परिवार के साथ इस मौके का जश्न मना रहे हैं. सात जुलाई को उनका जन्मदिन भी है. इसी वजह से उनकी पत्नी साक्षी धौनी नेएक जुलाई को ट्वीट किया था कि सेलिब्रेशन का महीना शुरू हो गया है.

शादी के बाद यह पहला मौका है जब महेंद्र सिंह धौनी अपने परिवार के साथ रांची में शादी का जश्न मना रहे हैं.आज साक्षी धौनी ने उन्हें शुभकामनाएं भेजने वालों को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है.महेंद्र सिंह धौनी और साक्षी धौनी की शादी 4जुलाई 2010 को देहरादून में हुई थी. उस वक्त इस शादी के समारोह को मीडिया से दूर रखा गया था.