मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, केकेआर के खिलाफ आज काम मैच फाइनल जैसा

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज होने वाले आईपीएल मैच के महत्व पर जोर देते हुए मुंबई इंडियन्स के कोच रिकी पोंटिंग ने आज गत विजेता टीम के खिलाफ होने वाले इस मैच को अपनी टीम के लिए फाइनल जैसा बताया. पोंटिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, कल का मुकाबला लगभग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 13, 2015 9:39 PM

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज होने वाले आईपीएल मैच के महत्व पर जोर देते हुए मुंबई इंडियन्स के कोच रिकी पोंटिंग ने आज गत विजेता टीम के खिलाफ होने वाले इस मैच को अपनी टीम के लिए फाइनल जैसा बताया.

पोंटिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, कल का मुकाबला लगभग फाइनल जैसा है. कल का मैच टूर्नामेंट में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच बन गया है. हम इसी तरह मैच को देख रहे हैं. नाइट राइडर्स टूर्नामेंट के प्लेऑफ दौर में प्रवेश करने से जहां केवल एक जीत दूर है वहीं मुंबई इंडियन्स को आगे बढने की अपनी उम्मीदें बढाने के लिए कल का मैच जीतने की जरुरत है. हालांकि हारने के बाद भी मुंबई दूसरी टीमों के मुकाबलों के नतीजे अपने पक्ष में ठहरने पर प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

पोंटिंग ने केकेआर के खिलाफ टीम के खिलाडियों के अपना 100 प्रतिशत देने के महत्व पर जोर दिया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, आंकड़ों पर ध्यान देना सही नहीं होता लेकिन हमारा इस पर नियंत्रण नहीं है. हमारा साफ तौर पर अपने प्रदर्शन पर नियंत्रण है और हम इसी पर ध्यान दे रहे हैं. हम आज ट्रेनिंग और तैयारी कर रहे हैं तथा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम कल टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेलने को तैयार हों.

Next Article

Exit mobile version