बारिश ने धोया केकेआर और राजस्थान रायल्स का मैच
कोलकाताःबारिश के कारण कोलकाता नाइट राइइर्ड औ राजस्थान रायल्स का मैच नहीं हो पाया. मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक- एक प्वाइंट दे दिया गया. इस अंक के बाद राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर टॉप पर पहुंच गयी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी ने कहा, इस मैच के रद्द होने से […]
कोलकाताःबारिश के कारण कोलकाता नाइट राइइर्ड औ राजस्थान रायल्स का मैच नहीं हो पाया. मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक- एक प्वाइंट दे दिया गया. इस अंक के बाद राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर टॉप पर पहुंच गयी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी ने कहा, इस मैच के रद्द होने से सबसे ज्यादा फायदा राज्स्थान रॉयल्स को मिला
कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इडन गार्डन में होने वाला मुकाबला शहर में बारिश और आंधी के कारण रद्द करना पड़ा. मैंच दोपहर दो बजे से शुरु होना था लेकिन बारिश के कारण मैदान में पानी भरा है और अबतक बारिश के रूकी नही है. मैदान को बारिश से बचाने के लिए उन्हें ढक दिया गया था लेकिन इसका भी कोई विशेष फायदा नहीं हुआ. शनिवार को ही अंदाजा लगा लिया गया था कि आज होने वाले मैच में बारिश रूकावट डाल सकता है.
बारिश के कारण मैंच में आयी रुकावट के बाद खिलाड़ी निराश है उनका कहना था कि कई चीजें अपने हाथ में नहीं होती. मौसम कब सुधरेगा और मैच कब शुरू होगा इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है. मौसम विभाग ने भी आज बारिश की संभावना जतायी थी. उन्होंने कहा था पश्चिम बंगाल के गंगा के करीबी जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है साफ है कि इसका असर दक्षिण बंगाल पर प्रभाव पड़ेगा.
