पिता बनने वाले हैं क्रिकेटर श्रीसंत !

आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बुरी तरह से फंसे और दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में सजा काट चुके टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत के जीवन में बड़ी खुशखबरी आने वाली है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार वह पिता बनने वाले हैं.... मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार श्रीसंत के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 5:55 PM

आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बुरी तरह से फंसे और दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में सजा काट चुके टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत के जीवन में बड़ी खुशखबरी आने वाली है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार वह पिता बनने वाले हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार श्रीसंत के पिता बनने की बात का खुलासा श्रीसंत के भाई ने किया है. इस पूर्व तेज गेंदबाज के घर में आने वाले नये मेहमान का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसको लेकर श्रीसंत के परिवार में उत्‍सव का माहौल है. श्रीसंत की ओर से बयान आया है कि इसका फर्क नहीं पड़ता है कि वह बेटी के पिता बनेंगे या बेटे का. बताया जा रहा है कि श्रीसंत की पत्नी मई में मां बनने वाली हैं.

ज्ञात हो कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत पर आईपीएल के दौरान फिक्सिंग का आरोप लगा था और आरोप साबित होने पर उन्‍हें प्रतिबंधित कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. जेल से कई वर्षों बाद वापस लौटने के बाद उन्‍होंने भुवनेश्वरी से शादी की. इन दिनों श्रीसंत क्रिकेट की दुनिया से बाहर निकल कर फिल्‍मी दुनिया में अपने नये कैरियर की तलास में हैं. श्रीसंत की नयी फिल्‍म बहुत जल्‍द सामने आने वाली है. फिल्‍म में श्रीसंत अभिनेता के किरदार में नजर आयेंगे.