सचिन, लारा से भी तेज रोहित शर्मा, वनडे में 9000 रन पूरे

बेंगलुरु : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला के निर्णायक मुकाबले के दौरान वनडे में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गये. रोहित ने यह उपलब्धि भारतीय पारी के पहले ओवर में दो रन लेकर पूरी की. रोहित ने 9000 रन तक पहुंचने के लिये 217 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 6:55 PM

बेंगलुरु : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला के निर्णायक मुकाबले के दौरान वनडे में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गये.

रोहित ने यह उपलब्धि भारतीय पारी के पहले ओवर में दो रन लेकर पूरी की. रोहित ने 9000 रन तक पहुंचने के लिये 217 पारियां लीं, जबकि उनके कप्तान विराट कोहली ने 194 पारियों में सबसे तेज 9000 रन बनाये हैं. वहीं एबी डिविलियर्स ने 208 पारियों में ऐसा किया है जिससे वह दूसरे स्थान पर हैं.

रोहित और कोहली के अलावा जिन अन्य भारतीयों ने 9000 रन पूरे किये हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768), महेंद्र सिंह धौनी (10,599) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version