आईसीसी ने जोनाथन हाल को अपना वकील नियुक्त किया

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को जोनाथन हाल में अपना वकील और कंपनी सचिव नियुक्त किया. हाल को फुटबॉल और रग्बी जैसे खेलों में 27 साल तक वकालत का अनुभव है. आईसीसी ने बयान में कहा कि हाल ने अंतररष्ट्रीय स्तर और ब्रिटेन में कई खेल संगठनों में वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2019 5:02 PM

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को जोनाथन हाल में अपना वकील और कंपनी सचिव नियुक्त किया. हाल को फुटबॉल और रग्बी जैसे खेलों में 27 साल तक वकालत का अनुभव है.

आईसीसी ने बयान में कहा कि हाल ने अंतररष्ट्रीय स्तर और ब्रिटेन में कई खेल संगठनों में वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका निभाई है जिसमें यूएफा और लारेस भी शामिल हैं. हाल ने 11 साल तक द फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) के साथ संचालन निदेशक के रूप में काम किया और वह नियामक और संचालन से जुड़े सभी मुद्दों को देखते थे.

आईसीसी के सीईओ मुन साहनी ने कहा, मुझे विस्तृत वैश्विक खोज के बाद जोनाथन की क्षमता के वकील का आईसीसी में स्वागत करने की खुशी है जो हमारी विधिक इकाई के प्रमुख होंगे.

Next Article

Exit mobile version