वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग के साथ धोखाधड़ी

नयी दिल्ली: पू्र्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरती ने आरोप लगाया है कि उनके बिजनेस पार्टनर ने उनके फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल करके 4.5 करोड़ रुपये का लोन ले लिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 12:07 PM

नयी दिल्ली: पू्र्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरती ने आरोप लगाया है कि उनके बिजनेस पार्टनर ने उनके फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल करके 4.5 करोड़ रुपये का लोन ले लिया और बाद में उसे नहीं चुकाया.

रोहित कक्कर नाम का शख्स आरोपी
आरती सहवाग ने बताया कि वो रोहित कक्कर नाम के एक व्यक्ति के फ़ॉर्म में पार्टनर बनीं थी. उनका ये फर्म दिल्ली के अशोक विहार में स्थित है. इस वक्त ये तय हुआ था कि बिना साझा अनुमति के कोई काम नहीं किया जाएगा. आरोप है कि बाद में रोहित और उसके 6 अन्य साझेदारों ने उनके और वीरेंद्र सहवाग के नाम का इस्तेमाल करके किसी अन्य फर्म से साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन ले लिया और उसे चुकाया भी नहीं. आरती का कहना है कि इसके लिये उनके फर्जी सिग्नेचर का इस्तेमाल हुआ. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने धारा 420 के तहत आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version