ब्रैथवेट को आईसीसी ने लगाई फटकार, अंपायर के फैसले पर जताया था असंतोष

साउथम्पटन : वेस्टइंडीज के आल राउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को यहां इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ असंतोष जाहिर करने के लिये शनिवार को फटकार लगायी गयी.... ब्रैथवेट ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.8 का उल्लघंन किया जो अंपायर के फैसले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 6:44 PM

साउथम्पटन : वेस्टइंडीज के आल राउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को यहां इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ असंतोष जाहिर करने के लिये शनिवार को फटकार लगायी गयी.

ब्रैथवेट ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.8 का उल्लघंन किया जो अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने से संबंधित है. यह घटना शुक्रवार की यहां वेस्टइंडीज पारी में 43वें ओवर में हुई थी जब ब्रैथवेट ने अंपायर द्वारा आउट दिये जाने के बाद असंतोष व्यक्त किया था.

ब्रैथवेट ने आईसीसी मैच रेफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के डेविड बून द्वारा लगाये गये इस अपराध और जुर्माने को स्वीकार कर लिया है जिससे अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर सुंदरम रवि और कुमार धर्मसेना, तीसरे अंपायर रोडने टकर और चौथे अधिकारी पॉल विल्सन ने आरोप तय किये थे.