NZvsIND रिकॉर्ड: शमी सबसे कम वनडे में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

नेपियर : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुधवार को एक खास रिकार्ड अपने नाम किया. उन्होंने बुधवार को खेले जा रहे पहले वनडे में जैसे ही न्यू जीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल का दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल्ली उखाड़ा, यह विकेट झटकने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 8:55 AM

नेपियर : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुधवार को एक खास रिकार्ड अपने नाम किया. उन्होंने बुधवार को खेले जा रहे पहले वनडे में जैसे ही न्यू जीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल का दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल्ली उखाड़ा, यह विकेट झटकने के बाद वह वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेज 100 विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बन गये.

शमी ने मैच में भारत को पहली सफलता दिलाने का काम किया. उन्होंने पारी के दूसरे ही ओवर में गुप्टिल को 5 रन के निजी स्कोर पर पविलियन रवाना कर दिया. यहां चर्चा कर दें कि भारत और मेजबान न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नेपियर में खेला जा रहा है.

आज के मैच में न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आज के मैचकी बात करें तो शमी अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का 56वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं. आज उन्होंने इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है. यहां आपको बता दें कि पठान ने 59 मैचों में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के 100 विकेट पूरे किये थे.

यही नहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने 65 मैचों में, अजित अगरकर ने 67 मैचों में जबकि जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के 100 विकेट पूरे किये थे.