INDvsAUS सीरीज में कम इनामी राशि पर गावस्‍कर ने Cricket Australia को लताड़ा

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को इस बात के लिए लताड़ा कि उसने भारतीय टीम के ऐतिहासिक श्रृंखला जीतने के बाद कोई नकद पुरस्कार की घोषणा नहीं की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी उस राजस्व के हिस्सेदार हैं, जिसे बनाने में मदद करते हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में उसको पहली बार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2019 7:43 PM

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को इस बात के लिए लताड़ा कि उसने भारतीय टीम के ऐतिहासिक श्रृंखला जीतने के बाद कोई नकद पुरस्कार की घोषणा नहीं की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी उस राजस्व के हिस्सेदार हैं, जिसे बनाने में मदद करते हैं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में उसको पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 2-1 से हराया. मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल और मैन ऑफ द सीरीज महेंद्र सिंह धौनी को मैच के बाद 500-500 डालर दिये गये. खिलाड़ियों ने यह इनामी राशि दान में दे दी. टीम को पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने महज विजेता ट्रॉफी प्रदान की.

गावस्कर ने मेजबानों की आलोचना की कि उन्हें कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया गया. गावस्कर ने ‘सोनी सिक्स’ से कहा, ‘500 डालर क्या हैं, यह शर्मनाक है कि टीम को सिर्फ एक ट्रॉफी मिली. वे (आयोजक) प्रसारण अधिकारों से इतनी राशि अर्जित करते हैं. वे खिलाड़ियों को अच्छी इनामी राशि क्यों नहीं दे सकते? आखिरकार खिलाड़ी ही खेल को इतनी राशि (प्रायोजकों से) दिलाते हैं. उन्होंने कहा, ‘विम्बलडन चैम्पियनशिप में दी जाने वाली राशि को देखिए.’

Next Article

Exit mobile version