धौनी की टीम इंडिया में वापसी का फैन्‍स ने किया स्‍वागत, ट्विटर पर खुशियों की लहर

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टी20 टीम से बाहर हुए भारत के सफल कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली शृंखला के लिये भारतीय टी20 टीम में वापसी हो गयी है. जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है.... धौनी की वापसी हैरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 6:58 PM

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टी20 टीम से बाहर हुए भारत के सफल कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली शृंखला के लिये भारतीय टी20 टीम में वापसी हो गयी है. जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है.

धौनी की वापसी हैरानी का सबब रही क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है.

इसे भी पढ़ें…

धौनी की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिये टी20 टीम में वापसी, पंत वनडे टीम से बाहर

सैतीस बरस के धौनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा , अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं तो चयनकर्ता धौनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं. तीन टी20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे.

इसे भी पढ़ें…

जब ‘हिटमैन’ को सताने लगी पत्नी की याद तो, जानें फिर क्‍या हुआ

इधर धौनी की टीम में वापसी का जश्‍न सोशल मीडिया में मनाया जा रहा है. हालांकि कुछ फैन्‍स धौनी की वापसी और पंत को ड्रोप किये जाने की निंदा भी कर रहे हैं. धौनी के चाहने वाले जहां खुश हैं, वहीं पंत के समर्थकों का कहना है कि यह दौरा धौनी का विदाई मैच साबित होगा.

इसे भी पढ़ें…

‘जीरो’ देखकर कोहली ने की अनुष्‍का की तारीफ, फैन्‍स बोले, यही करने भेजे हैं तुझे ऑस्‍ट्रेलिया..