शहरयार खान ने पीसीबी के आर्थिक घाटे के लिए नजम सेठी को जिम्मेदार ठहराया

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने पीसीबी के आर्थिक घाटे के लिए नजम सेठी को जिम्मेदार ठहराया है. शहरयार ने एक इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मैं हमेशा भारतीय बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत के पक्ष में था . मैंने आईसीसी के आला हुक्मरानों से भी बात की थी. सेठी अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 11:29 AM


कराची :
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने पीसीबी के आर्थिक घाटे के लिए नजम सेठी को जिम्मेदार ठहराया है. शहरयार ने एक इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मैं हमेशा भारतीय बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत के पक्ष में था . मैंने आईसीसी के आला हुक्मरानों से भी बात की थी. सेठी अध्यक्ष बनने के बाद आईसीसी समिति के सामने दावा ठोंकना चाहते थे और उन्हें इसकी मंजूरी भी मिल गई .’

उन्होंने कहा ,‘‘ बोर्ड को जो भी आर्थिक नुकसान हुआ है, उसके लिए सेठी जिम्मेदार हैं .’ नजम सेठी पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने . आईसीसी विवाद निपटान समिति ने बुधवार को पाकिस्तान को निर्देश दिया कि वह बीसीसीआई को 12 लाख डालर का भुगतान करे .

महिला क्रिकेट : मिताली, हरमनप्रीत वनडे और टी20 कप्तान बनी रहेंगी, वेदा कृष्णामूर्ति टीम से बाहर

आईसीसी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने पर भारत के खिलाफ पीसीबी के मुआवजे के दावे को खारिज कर दिया था . सेठी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए ट्विटर पर लिखा कि गवर्नर्स बोर्ड ने मुआवजे का दावा ठोंकने को मंजूरी दी थी. शहरयार ने हालांकि कहा कि सेठी ने उन्हें इस बात के लिए मनाया कि वे कानूनी खर्च का बजट पास करके यह मामला आईसीसी के सामने रखें .