पेप्सीको चीफ इंदिरा नूई बनीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पहली महिला निदेशक

दुबई : पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया. नूई जून 2018 में बोर्ड से जुड़ेंगी. उन्होंने आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘इस भूमिका के लिए आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला बनकर मैं रोमांचित हूं. बोर्ड, आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 9, 2018 5:27 PM

दुबई : पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया. नूई जून 2018 में बोर्ड से जुड़ेंगी.

उन्होंने आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘इस भूमिका के लिए आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला बनकर मैं रोमांचित हूं. बोर्ड, आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है.’ आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा ,‘‘ एक और स्वतंत्र निदेशक और वह भी महिला को नियुक्त करना देश के संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम है.’ उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गयी है लेकिन उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है.
इंदिरा नूई बिजनेस की दुनिया में वैश्विक नेता मानी जाती हैं. उन्हें फॉर्च्यून पत्रिका ने विश्व की सर्वाधिक मजबूत महिलाओं की सूची में शामिल किया था. आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा कि आईसीसी में हम इंदिरा नूई का स्वागत करते हैं, उनके आने से हमें बहुत प्रसन्नता है.

Next Article

Exit mobile version