स्वीप शाट्स ने हमें जीत दिलायी : रोस टेलर

मुंबई : न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने खुशी जतायी कि शतकवीर टाम लाथम ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट्स खेलने की उनकी सलाह मानी जिससे भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की लय बिगड़ गयी. टेलर ने 95 रन बनाये और लाथम के साथ 200 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2017 11:54 AM

मुंबई : न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने खुशी जतायी कि शतकवीर टाम लाथम ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट्स खेलने की उनकी सलाह मानी जिससे भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की लय बिगड़ गयी. टेलर ने 95 रन बनाये और लाथम के साथ 200 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को हराया. कुलदीप और चहल ने मिलकर 20 ओवर डाले और 125 रन दे दिये जबकि उनको एक ही विकेट मिला.

मुंबई वनडे: टेलर और लैथम ने भारत को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया

टेलर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , स्वीप शाट्स से हम स्पिनरों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे. लाथम ने उम्दा बल्लेबाजी की. मैने उसे रिवर्स स्वीप खेलने को कहा और उसने वही किया. टेलर ने कहा कि धूप और उमस में साढ़े तीन घंटे फील्डिंग करने के बाद उन्हें अच्छी शुरुआत की जरुरत थी जो मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने दी.

#INDvNZ : कोहली पर भारी लैथम की पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

उन्होंने कहा , हमने साढे तीन घंटे फील्डिंग की जिसके बाद हमें पता था कि अच्छी शुरुआत जरुरी है. आम तौर पर न्यूजीलैंड टीम शुरुआत से ही यहां जूझती नजर आती है. हम स्ट्राइक रोटेट करने में कामयाब रहे. इसका श्रेय गुप्टिल और मुनरो को जाता है. उन्होंने अच्छी नींव रखी और हम स्ट्राइक रोटेट कर सके. भारत दौरे के पिछले अनुभवों और आईपीएल में खेलने का भी उन्हें फायदा मिला. उन्होंने कहा , मैं यहां कई बार आया हूं. चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिये या आईपीएल के लिए. मैं अब पहले की तरह युवा नहीं हूं लिहाजा खास प्रयास की जरुरत थी. मैंने वही किया. हमने अभ्यास मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और वानखेड़े पर उस लय को कायम रखना अच्छा रहा.

Next Article

Exit mobile version