उम्र बढ़ने के साथ-साथ और जवान होता जा रहा है टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज
नयी दिल्ली : टीम इंडिया में इस समय सबसे अधिक चर्चा में तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं. चर्चा इस लिए क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. आर अश्विन,रविंद्र जडेजा जैसे युवा खिलाडियों को टी-20 के लिए न चुन कर […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया में इस समय सबसे अधिक चर्चा में तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं. चर्चा इस लिए क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. आर अश्विन,रविंद्र जडेजा जैसे युवा खिलाडियों को टी-20 के लिए न चुन कर 38 साल के खिलाड़ी को इस फॉर्मेट में चुना जाना अपने आप में आश्चर्य की बात है. लेकिन इसके साथ ही टीम में जगह बानने के लिए प्रयास कर रहे युवा खिलाडियों के लिए यह प्रेरणा की बात है कि आम तौर पर इस उम्र में क्रिकेट संन्यास की घोषणा कर देते हैं, लेकिन इसके बाद भी नेहरा ने टीम में जगह बनाकर रिकॉर्ड बनाया है.
युवराज सिंह, सुरेश रैना फिटनेस टेस्ट में असफल रहने कारण लगातार दो सीरीज से बाहर हो गये और नेहरा को टीम में शामिल कर लिया जाता है. इसका साफ मतलब है कि यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान देता है. टीम इंडिया में 38 की उम्र में चुने के बाद हालांकि चयनकर्ताओं की आलोचना हुई. सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी नेहरा आलोचनाओं से परे अपने खेल पर ध्यान लगाये हुए हैं.
