काबुल में क्रिकेट स्टेडियम के पास आत्मघाती हमला, 3 की मौत, खिलाड़ी थे निशाने पर

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक क्रिकेट स्टेडियम के निकट आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.... हमलावर स्टेडियम की तरफ बढ़ रहा था और उसी समय उसे रोक दिया गया जिसके बाद उसने खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 7:37 PM

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक क्रिकेट स्टेडियम के निकट आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

हमलावर स्टेडियम की तरफ बढ़ रहा था और उसी समय उसे रोक दिया गया जिसके बाद उसने खुद को उड़ा लिया. पुलिस प्रवक्ता बसीर मुजाहिद ने कहा, सुरक्षा बलों ने अपनी जान न्यौछावर करते हुए इस हमलावर को स्टेडियम के भीतर घुसने और तबाही मचाने से रोक दिया. घायल हुए लोगों में दो पुलिस अधिकारी भी हैं.

एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि मौके से कई एंबुलेंस जाती देखी गईं. अफगान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता फरीद होटक ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब स्टेडियम के भीतर क्रिकेट मैच चल रहा था. उन्होंने कहा कि खेल थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ तथा सभी खिलाड़ी एवं बोर्ड पदाधिकारी सुरक्षित हैं.