#INDvSL : शानदार शतक ठोकने के बाद बोले धवन- खराब दौर के बारे में नहीं सोचता

दांबुला : टीम इंडिया ने श्रीलंका को दांबुला में खेले गये पहले वनडे मैच में 9 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस जीत में शिखर धवन की भूमिका अहम रही. अभी वे बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और शतक दर शतक जमा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 8:19 AM

दांबुला : टीम इंडिया ने श्रीलंका को दांबुला में खेले गये पहले वनडे मैच में 9 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस जीत में शिखर धवन की भूमिका अहम रही. अभी वे बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और शतक दर शतक जमा रहे हैं लेकिन वह इसको लेकर चिंतित नहीं हैं कि आगे उन्हें कभी फिर से खराब दौर से गुजरना पडेगा.

INDvSL : दांबुला में गरजा धवन का बल्ला, भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा

धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद शतक जमाया. उन्होंने कहा, कि असफलता से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उससे काफी कुछ सीखा. यह धवन का इस दौरे में तीसरा शतक था. उन्होंने टेस्ट श्रृंखला में दो शतक जमाये थे.

दुआ करते हैं कि धवन की फार्म लंबे समय तक बनी रहे : कोहली

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि मैं पहले भी खराब दौर से गुजर चुका हूं और इसलिए इस बारे में नहीं सोचता. जब ऐसा होगा होने दो। मैं उस दौर को भी गले लगाउंगा। मैं जब अच्छा नहीं खेल रहा था तब केवल प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा था और अब जबकि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं तब भी प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा हूं. इसलिए मैं इन चीजों से परेशान नहीं होता हूं.’ ‘