रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा टी-20 मैच

रांची: रांची के जेएससीए स्टेडियम में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच खेला जायेगा. मंगलवार को कोलकाता में बीसीसीआइ की बैठक में यह फैसला लिया गया. भारत सितंबर अंत से अक्तूबर मध्य तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा. टी-20 सीरीज का तीसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 7:02 AM
रांची: रांची के जेएससीए स्टेडियम में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच खेला जायेगा. मंगलवार को कोलकाता में बीसीसीआइ की बैठक में यह फैसला लिया गया. भारत सितंबर अंत से अक्तूबर मध्य तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा. टी-20 सीरीज का तीसरा मैच रांची में खेला जायेगा.

पहले और दूसरे टी-20 मैच की मेजबानी हैदराबाद और गुवाहाटी को सौंपी गयी है. वहीं पांच एकदिवसीय मैच चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर, इंदौर और कोलकाता में खेले जायेंगे.

करीब डेढ़ वर्ष बाद जेएससीए को किसी मैच की मेजबानी सौंपी गयी है. इस मैच की सफल मेजबानी के लिए जेएससीए पूरी तरह तैयार है.
अजयनाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष, जेएससीए