भारत-पाक जंग से पहले धौनी की गोद में PAK कप्तान सरफराज का बेटा, फोटो वायरल

लंदन : चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना है. मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी की एक तसवीर वायरल हुई है, जिसमें वह पाक टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बेटे अब्दुल्ला को गोद में लिये दिख रहे हैं. आपको बता दें कि सरफराज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 9:24 AM
लंदन : चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना है. मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी की एक तसवीर वायरल हुई है, जिसमें वह पाक टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बेटे अब्दुल्ला को गोद में लिये दिख रहे हैं. आपको बता दें कि सरफराज के बेटे अब्दुल्ला का जन्म सिर्फ चार महीने पहले हुआ है.
दोनों देशों के बीच होने वाले हाईवोल्‍टेज मैच से पहले धौनी के साथ पाक टीम के कप्‍तान के बेटे की तसवीर खेल भावना को बढ़ाने में अहम साबित होगा. सोशल मीडिया पर धौनी की तसवीर को शेयर किया जा रहा है और कमेंट्स भी आ रहे हैं. कई खेल समर्थक इसे मैच से पहले के तनाव को कम करने वाला मान रहे हैं. ज्ञात हो सरफराज अहमद और उनकी पत्नी खुशबक्त दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. सरफराज ने मई 2015 में ही शादी की हैं और अबदुल्ला उनके पहले बेटे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी : भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग, जब सरहद के दोनों पार थम जायेगा वक्त

सुपर संडे : क्रिकेट और हॉकी में एक साथ दिखेगी भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता