CWG 2022: बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने के बाद निकहत जरीन ने कहा- पीएम मोदी के साथ फिर लूंगी सेल्फी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 48-50 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल जीता. भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि 'मैं देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बेहद रोमांचित हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 2:49 PM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 50 किग्रा भारवर्ग मुक्क्बाजी में भारत को गोल्ड दिलाया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद निकहत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर एक बयान दिया है. निकहत ने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं. जब मैं पिछली बार पीएम मोदी से मिली थी, तब मैंने एक सेल्फी ली थी. अब फिर से मिलने के बाद एक और सेल्फी लेना चाहती हूं.’

निकहत जरीन ने जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 48-50 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल जीता. भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि ‘मैं देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बेहद रोमांचित हूं. वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद यह मेरे लिए बड़ा टूर्नामेंट था. मेरे देश के लोगों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी मेरे से गोल्ड मेडल की उम्मीद की थी, और अब ऐसा करने के बाद बहुत खुश हूं.’

Also Read: CWG 2022 Medal Tally: 18 गोल्ड के साथ 5वें स्थान पर भारत, देखें पदक तालिका में कौन कहां

बॉक्सिंग ग्लव्स पर लूंगी पीएम मोदी का ऑटोग्राफः निकहत

कॉमनवेल्थ गेम्स के बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर निकहत जरीन ने कहा कि ‘पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली थी, तब मैंने एक सेल्फी के साथ अपने टी-शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया था, लेकिन इस बार जब मिलूंगी तो अपने बॉक्सिंग ग्लव्स पर पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लूंगी.’

पीएम मोदी ने दी बधाई

निकहत जरीन के गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम नरेन्द्र मोदी समेत कई हस्तियों ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘निकहत जरीन भारत की शान हैं. वह एक वर्ल्ड क्लास एथलीट हैं, जिनकी स्किल्स को खूब सराहा जाता है. मैं कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई देता हूं. निकहत ने अपने प्रदर्शन में काफी निरंतरता दिखाई है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

Next Article

Exit mobile version